256GB स्टोरेज और 108MP कैमरे वाला HMD का स्मार्टफोन लॉन्च, ऐसे मिलेगा 2 हजार का डिस्काउंट

HMD Fusion: नोकिया के स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने भारतीय बाजार में अपना खुद का स्मार्टफोन HMD Fusion लॉन्च किया है, यह स्मार्टफोन काफी सस्ती कीमतों में लॉन्च किया गया है, लेकिन इसके फीचर्स में कोई कमी नहीं की गई है।

कंपनी ने इसमें भर-भर कर फीचर्स डाले हैं और इसमें मिलने वाले फीचर्स 20 से 25 हजार रुपए की रेंज में आने वाले स्मार्टफोन में भी मुश्किल से देखने को मिलेंगे। आइए HMD Fusion के फीचर्स और कीमत के बारे में बात करते हैं और साथ ही इस पर शुरू होने वाले 2 हजार रुपए के डिस्काउंट ऑफर के बारे में भी जानते हैं।

HMD Fusion में मिल रहे ये फीचर्स

एचएमडी फ्यूजन में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन में आपको 720 x 1612 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.56-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।

एचएमडी का यह मोबाइल फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ आता है, 4nm फेब्रिकेशन्स पर बना एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है और परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेहतर अनुभव प्रदान करता है।सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड होगा और इसमें 2 साल का मेजर अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे, यानी आप इसमें एंड्रॉयड 14 के अलावा एंड्रॉयड 15 और 16 का लुफ्त उठा पाएंगे।

HMD Fusion में मिलेगा 108MP का कैमरा

एचएमडी फ्यूजन स्मार्टफोन में सबसे आकर्षित फीचर्स इसमें मिलने वाला कैमरा सेटअप है, बता दे इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 2MP का डेप्थ सेंसर है।वहीं फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का पंच होल कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी लवर को काफी ज्यादा पसंद आएगा।

फोन के फ्रंट और बैक दोनों ही कैमरे से आप 4K @1080p में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। 256GB स्टोरेज के साथ आ रहा HMD Fusion HMD Fusion 8GB रैम वाले ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, इस रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, फिलहाल यह इसी सिंगल वेरिएंट में आया है।

पावर बैकअप की बात की जाए तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 5,000mAh के दमदार बैटरी पैक के साथ पेश किया है, वहीं इसे चार्ज करने के लिए फोन के साथ 33W का फास्ट चार्जर भी मिल रहा है, वहीं इसकी बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि 800 बार चार्ज करने के बाद भी इसका बैटरी बैकअप समान रहेगा।

256GB स्टोरेज के साथ आ रहा HMD Fusion

HMD Fusion 8GB रैम वाले ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, इस रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, फिलहाल यह इसी सिंगल वेरिएंट में आया है।पावर बैकअप की बात की जाए तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 5,000mAh के दमदार बैटरी पैक के साथ पेश किया है, वहीं इसे चार्ज करने के लिए फोन के साथ 33W का फास्ट चार्जर भी मिल रहा है, वहीं इसकी बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि 800 बार चार्ज करने के बाद भी इसका बैटरी बैकअप समान रहेगा।

HMD Fusion की कीमत

एचएमडी स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दे कि कंपनी ने इसे 17,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है, हालांकि फोन की पहले सेल में इसे 2 हजार रुपए के बैंक डिस्काउंट में बेचा जाएगा।बता दें फ्यूजन की पहली सेल 29 नवंबर 2024 को शुरू होगी और ऐसे में जो लोग इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं उन्हें यह मात्र 15,999 रुपए में मिल सकता है।

Leave a Comment