चीन में लॉन्च हुआ HUAWEI Mate 70, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

HUAWEI Mate 70: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवेई कभी तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च करती है, हालांकि चीन के अलावा अन्य देशों में इसके स्मार्टफोन कम ही एक्सपोर्ट किए जाते हैं।

अभी हाल ही में हुआवेई ने अपनी एक और स्मार्टफोन सीरीज HUAWEI Mate 70 Series चाइना टेक मार्केट में उतारी है, जिसमें HUAWEI Mate 70, Mate 70 Pro, Mate 70 Pro+ और Mate 70 RS चार मॉडल शामिल हैं।

हुआवेई के यह स्मार्टफोन काफी एक्सपेंसिव है, वही इनमें फीचर भी दमदार वाले दिए गए हैं। आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में हुआवेई के मेट 70 (HUAWEI Mate 70) स्मार्टफोन के बारे विस्तार से बताने वाले हैं।

HUAWEI Mate 70 के फीचर्स

हुआवेई मेट 70 स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP68 रेटिंग, Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.2, स्टीरियो स्पीकर्स, USB Type-C 3.1 चार्जिंग पोर्ट, GPS, NFC और सैटेलाइट कॉलिंग और मैसेज की सुविधा मिलने वाली है।

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है जो 1316 x 2832 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1 बिलियन कलर और 2500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।

बता दे इस डिस्प्ले का बॉडी टू स्क्रीन रेशों 89.7 प्रतिशत और इसकी पिक्सल डेंसिटी 453 ppi है। वहीं यह डिस्पले Huawei Kunlun Glass 2 से प्रोटेक्ट है।

ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आया है HUAWEI Mate 70

हुआवेई मेट 70 में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है, इसमें आपको OIS के साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, OIS के साथ 40MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल जाएगा, जिनसे आप 4K @ 1080p में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो मेट 70 में 13 MP का कैमरा दिया गया है, जिससे काफी बढ़िया सेल्फीज ली जा सकती हैं और साथ ही 4K @ 1080p पिक्सल जैसी क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आया है HUAWEI Mate 70

जानकारी के लिए आपको बता दे हुआवेई मेट 70 स्मार्टफोन में 5,300mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा 66W का सुपर फास्ट चार्ज दिया जा रहा है, इतना ही नहीं बल्कि यह स्मार्टफोन 50W की वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है, साथ ही इसमें 20W रिवर्स वायरलेस और 18W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का भी फीचर दिया गया है।

कितनी है HUAWEI Mate 70 की कीमत

हुआवेई मेट 70 कई स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी हर एक वेरिएंट की कीमत अलग-अलग रखी गई है, बता दे स्मार्टफोन की बेस वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 5,499 युआन यानी लगभग 64 हजार रुपये है,

जबकि इसमें मिड वेरिएंट 12GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत 5,999 युआन यानी लगभग 69,850 रुपए रखी गई है, वहीं अगर इसके टॉप वैरियंट की बात करें तो इसका 12GB रैम +1TB स्टोरेज वाला वेरिएंट 6,999 युआन यानी लगभग 81,490 रुपए की प्राइस में लॉन्च किया गया है।

Leave a Comment