iQOO की नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, 50MP कैमरे और 16GB रैम के साथ मिलेगी 1TB तक स्टोरेज

iQOO Neo 10: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आइकू ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज iQOO Neo 10 चीन में लॉन्च कर दी है, इस सीरीज में दो स्मार्टफोन iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro लॉन्च किए गए हैं।

आइकू के यह दोनों स्मार्टफोन एडवांस फीचर लैस और बजट स्मार्टफोन है, जिनमें 6100mAh बैटरी, 16GB रैम, 1TB तक स्टोरेज और 50MP कैमरा जैसे कई दिए गए हैं। आइए नीचे iQOO Neo 10 Series के इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में सभी विस्तार से जानते हैं।

iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro में क्या है खास

आइकू नियो 10 सीरीज दोनों स्मार्टफोन नियो 10 और नियो 10 प्रो में आपको अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा, जो स्मार्टफोन को तेजी से अनलॉक करने में सक्षम है। इसके अलावा इनमें स्टीरियो स्पीकर और हाई-फाई ऑडियो सपोर्ट दिया गया है हालांकि इसमें भी 3.5 mm का हेडफोन जैक नहीं है।

वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802, ब्लूटूथ 5.4, NavIC, NFC और USB टाइप-C 2.0 का सपोर्ट दिया गया है। एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड यह दोनों स्मार्टफोन OriginOS 5 पर काम करते है।

LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आए हैं iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro

आइकू नियो 10 और नियो 10 प्रो दोनों स्मार्टफोन में 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है जो 1260 x 2800 pixels रेजोल्यूशन के साथ आती है और 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है, वही इस डिस्प्ले में 4500 nits की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है।

50MP ड्यूल कैमरा सेटअप से लैस है iQOO Neo 10 Series

कैमरे की बात करें तो आइकू नियो 10 और नियो 10 प्रो दोनों स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है लेकिन इसके बेस वेरिएंट में 50MP मेन कैमरे के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है,

जबकि टॉप वैरियंट 50MP मेन कैमरे के साथ 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरे से लैस है। हालांकि फ्रंट कैमरा दोनों ही स्मार्टफोन में 16MP का दिया गया है, जिससे 1080p@30fps में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

बैटरी के मामले में दोनों स्मार्टफोन समान है दोनों ही डिवाइस में 6100mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120W का चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है और इस चार्जर से स्मार्टफोन को लगभग 15 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

5-5 स्टोरेज वेरिएंट में आए हैं iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro

बता दे iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro दोनों स्मार्टफोन 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 16GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 512GB स्टोरेज, 16GB रैम + 512GB स्टोरेज और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज पाँच-पाँच स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किए गए हैं।

कीमत की बात करें तो iQOO Neo 10 के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 2399 युआन यानी करीब 28 हजार रुपए से शुरू होती है और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ 3599 युआन यानी लगभग 42 हजार रुपये तक जाती है।

जबकि iQOO Neo 10 Pro का बेस वेरिएंट 3199 युआन यानी लगभग 37,300 रुपये और टॉप वेरिएंट 4299 युआन यानी करीब 50,200 रुपये रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।

Leave a Comment