iQOO Z9: आइकू जेड9 हाल ही में लॉन्च हुआ एक बढ़िया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है जो 20 हजार रुपए की रेंज में लॉन्च हुआ है, इस स्मार्टफोन के फीचर्स सेगमेंट के सभी स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देते हैं, वहीं इसमें कुछ फीचर्स तो ऐसे हैं जो 20 हजार रुपये की रेंज में आने वाले किसी स्मार्टफोन में मुश्किल से ही देखने को मिलेंगे।
बता दें iQOO Z9 स्मार्टफोन 19,999 रुपए की बेस वेरिएंट कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, हालांकि वर्तमान समय में यह काफी सस्ते दामों में बेचा जा रहा है जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं।
बता दें ऑनलाइन साइट अमेजन इंडिया पर इस स्मार्टफोन को लॉन्च प्राइस से काफी कम कीमत पर सेल किया जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों को आइकू Z9 खरीदने पर काफी तगड़ा फायदा हो रहा है।
iQOO Z9 पर अमेजॉन दे रहा तगड़ा डिस्काउंट
जो लोग आइकू Z9 स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं अगर वह अमेजॉन इंडिया साइट से इसे ऑनलाइन खरीदते हैं तो उन्हें यह बिना किसी को कूपन या कार्ड ऑफर के 18,499 रुपए का मिल जाएगा, यानी यह अपनी लॉन्च प्राइस से पूरा 1500 रुपए सस्ता पड़ेगा।
वहीं अगर इसे खरीदते वक्त ICICI क्रेडिट कार्ड से इसका भुगतान किया जाता है तो 2500 रुपए का अतिरिक्त फ्लैट डिस्काउंट मिल जाएगा और यह स्मार्टफोन आपको मात्र 15,999 रुपए का पड़ेगा, यानी यह आपको अपनी लॉन्च प्राइस से पूरा 4 हजार रुपए सस्ता पड़ सकता है।
iQOO Z9 के फीचर्स
आइकू Z9 के फीचर्स की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 रेटिंग, डुअल स्टूडियो स्पीकर, डुअल सिम 5जी, वाई-फाई6, ब्लूटूथ 5.3, और एनएफसी का सपोर्ट मिलने वाला है। एंड्रॉयड 14 पर आधारित Z9 2 साल के एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।
आइकू Z9 5G में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 50MP का Sony IMX 882 प्राइमरी लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है, वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा।
FHD + AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है iQOO Z9
जानकारी के लिए आपको बता दें आइकू Z9 में 6.67 इंच की Full HD + डिस्प्ले दी गई है जो AMOLED पैनल पर बनी एक फ्लैट डिस्प्ले है और 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। वहीं इसका 2400 x 1080 का पिक्सल रेगुलेशन और 394 PPI पिक्सल डेंसिटी व स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.90 फीसदी है।
दमदार है iQOO Z9 की बैटरी
बैटरी पैक की बात की जाए तो फनटच ओएस 14 पर काम करने वाले आइकू Z9 में 5,000mAh बैटरी दी गई है और इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 44W फास्ट चार्ज दिया जा रहा है, बता दे स्मार्टफोन की बैटरी काफी तगड़ी चलती है और एक बार चार्ज होने के बाद यह पूरा दिन आराम से निकाल सकती है।