आ रहा है OnePlus 13R स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

OnePlus 13R: वनप्लस कंपनी जल्द ही भारतीय ग्राहकों के लिए अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 13 का तोहफा देने वाली है, कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च करेगी जिसका इंतजार हर किसी को है।

वनप्लस 13 की लांचिंग से पहले कंपनी ने अपने एक और स्मार्टफोन को लॉन्च करने की जानकारी शेयर की है, दरअसल वनप्लस की तरफ से वनप्लस 13R स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा।

लॉन्च से पहले यह मोबाइल फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर OnePlus CPH2645 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। वहीं कुछ वेबसाइट्स पर वनप्लस 13R के संभावित स्पेसिफिकेशन भी लीक हो रहे हैं, जिनके बारे में आप आगे पढ़ सकते हैं।

OnePlus 13R के संभावित फीचर्स

वनप्लस के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78-इंच की 1.5K डिस्प्ले दी जा सकती है, यह डिस्प्ले BOE X2 तकनीक वाली 8T LTPO फ्लैट स्क्रीन होगी, जिस पर बहुत कम बैजेल्स और हाई निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा।

कैमरे की बात की जाए तो इस डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें OIS टेक्नोलॉजी से लैस 50MP मेन सेंसर + 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + 2MP मैक्रो सेंसर शामिल हो सकता है,

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इसके कैमरे की क्वालिटी इतनी गजब होगी कि महंगे से महंगे स्मार्टफोन की तस्वीर इसके सामने फीकी पड़ जाएंगी।

LPDDR5X RAM + UFS 4.0 Storage के साथ आएगा OnePlus 13R

वनप्लस का यह आगामी स्मार्टफोन गीकबेंच पर 12GB रैम के साथ लिस्ट हुआ है, हालांकि इसके 8GB वाले वेरिएंट में भी आने की उम्मीदें हैं, जानकारी के मुताबिक 13आर में LPDDR5X रैम + UFS 4.0 स्टोरेज तकनीक मिलने वाली है, जिसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं।

वही अगर प्रोसेसर की बात की जाए तो इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है, जो 3.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।

बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो इसे सिंगल-कोर में 2221 स्कोर और मल्टी-कोर में 6615 स्कोर प्राप्त हुआ है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में Adreno 750 GPU मिल सकता है।

OnePlus 13R में होगी 6,000mAh बैटरी

अगर बैटरी क्षमता की बात की जाए तो लीक्स रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि वनप्लस 13आर 6000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है, इतना ही नहीं बल्कि इसे चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से 100W का सुपर फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है, जो इस स्मार्टफोन को चंद मिनटों में फुल चार्ज कर देगा।

वहीं अगर आप OnePlus 13R की लॉन्च डेट के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कंपनी की तरफ से इसकी लांचिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे दिसंबर के महीने में ही लॉन्च किया जा सकता है और इसकी शुरुआती कीमत 40 हजार रुपए के आसपास हो सकती है।

Leave a Comment