5,600mAh की बैटरी और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ OPPO Reno 13 5G, कीमत 31,400 से शुरू

OPPO Reno 13 5G: चाइना की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपनी रेनो सीरीज में विस्तार करते हुए OPPO Reno 13 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, यह स्मार्टफोन हर तरह की आधुनिक तकनीक से लेस है और इसमें कई तरह के खास फीचर दिए गए हैं जिनके बारे में आप नीचे पता कर सकते हैं।

OPPO Reno 13 5G में क्या है खास

ओप्पो रेनो 13 5G में इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो डिवाइस को काफी तेजी से अनलॉक करने का काम करता है, यह डिवाइस पूरी तरह से वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ है क्योंकि इसे IP69 का सर्टिफिकेशन मिला है।

ओप्पो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ताकत इसका प्रोसेसर है, दरअसल इसमें MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट एकदम नया है और यह पहली बार इसी स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हुआ है।4nm के इस चिपसेट में 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड वाले Arm Cortex-A715 और Cortex-A510 कोर शामिल हैं।

डिस्प्ले की बात की जाए तो रेनो 13 5G में 2760 x 1256 pixels रेजोल्यूशन वाली 6.59-इंच की 1.5K अल्ट्रा हाई डेफिनेशन AMOLED डिस्प्ले दी गई है, यह पंक्चुअल डिस्प्ले 1200 nits ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है, जिस वजह से यह काफी ब्राइट और स्मूथ चलती है।

OPPO Reno 13 5G का कैमरा और बैटरी

ओप्पो रेनो 13 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए काफी शानदार कैमरा दिया गया है जो लोगों को जरूर पसंद आएगा। इसमें 50MP का Sony OIS मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जिससे काफी बढ़िया तस्वीरें और वीडियोज ली जा सकती हैं,

इसके अलावा इसके फ्रंट में आपको 50MP का पंच होल सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं बैटरी पैक की बात की जाए तो रेनो 13 में 5,600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद भी इस स्मार्टफोन का वजन महज 181 ग्राम है।

OPPO Reno 13 5G में मिलेगी 1TB स्टोरेज

ओप्पो ने इस स्मार्टफोन को पांच स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 512GB स्टोरेज, 16GB रैम + 512GB स्टोरेज और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वाले ऑप्शन शामिल हैं।

OPPO Reno 13 5G की कीमत

जानकारी के लिए आपको बता दें ओप्पो रेनो 13 5G स्मार्टफोन फिलहाल चीन की मार्केट में ही लॉन्च किया गया है और उसके हिसाब से भारतीय करेंसी के अनुसार इसकी कीमत 31,400 रुपए से शुरू होती है जो कि इसके 12GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत है।

इसके अलावा इसके 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 34,900 रुपए, 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 38,400 रुपए और टॉप वैरियंट 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 44,200 रुपए रखी गई है। चाइना में यह ओपो मोबाइल Midnight Black, Butterfly Purple और Galaxy Blue तीन कलर ऑप्शन में सेल किया जाएगा।

Leave a Comment