OPPO Reno 13 Pro की हुई मार्केट में एंट्री, पानी के अंदर भी कर सकेंगे फोटोग्राफी

OPPO Reno 13 Pro: टेक कंपनी ओप्पो ने आज चीनी मार्केट में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज OPPO Reno 13 Series लॉन्च कर दी है, इस सीरीज के तहत कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन OPPO Reno 13 5G और OPPO Reno 13 Pro मार्केट में उतारे हैं।

ओप्पो रेनो 13 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन अपनी-अपनी खूबियों के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं, वहीं इसका प्रो वर्जन तो अपनी खास परफॉर्मेंस के दम पर लोगों के दिल जीत रहा है, आईए OPPO Reno 13 Pro की सभी खूबियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

OPPO Reno 13 Pro की खासियत

ओप्पो रेनो 13 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.83 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है, 2800 x 1272 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करने वाली यह डिस्प्ले 1200 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।

रेनो 13 प्रो एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है और ColorOS 15.0 पर काम करता है, सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में फेस लॉक और इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन IP69 की रेटिंग के साथ आता है जो अब तक का सबसे भरोसेमंद वॉटरप्रूफ सर्टिफिकेट है।

OPPO Reno 13 Pro से कर सकेंगे अंडरवाटर फोटोग्राफी

ओप्पो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाले कैमरे ही हैं, इसमें एक सेल्फी कैमरे के अलावा ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का सोनी IMX890 मेन सेंसर और 50MP का सैमसंग 3.5X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है। वही अल्ट्रा वाइड तस्वीर निकालने के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें यह फोन पूरी तरह से वाटरप्रूफ है और इससे आप पानी के अंदर भी बढ़िया तस्वीरें और वीडियो निकाल सकते हैं। वही फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया है, फोन के फ्रंट और बैक दोनों ही कैमरों से 4K @ 30FPS में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है OPPO Reno 13 Pro

OPPO Reno 13 Pro में 5,800mAh की बैटरी लगाई गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 80W का चार्जर साथ दिया जा रहा है, इस चार्जर से स्मार्टफोन कुछ ही समय में फुल चार्ज हो सकता है, इतना ही नहीं बल्कि यह स्मार्टफोन 50W तक की वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो कंपनी ने अपनी रेनो 13 सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन में लेटेस्ट प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट का इस्तेमाल किया है जो 4nm पर बना एक दमदार प्रोसेसर है और हर तरह की परिस्थिति में खरा उभर कर सामने आता है।

OPPO Reno 13 Pro की कितनी है कीमत

ओप्पो रेनो 13 प्रो की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दें भारतीय करेंसी के अनुसार इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 39,500 रुपए से शुरू होती है और टॉप वैरियंट 16GB रैम + 1TB स्टोरेज के साथ 52,400 रुपए तक पहुंच जाती है।

Leave a Comment