भारतीय बाजार में गर्दा उड़ाने आ रहा POCO C75, 10 हजार रुपए के बजट में लॉन्च होगा स्मार्टफोन

POCO C75 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी का सब ब्रांड पोको अपने खास और पावरफुल स्मार्टफोन को लेकर जाना जाता है, पोको के कई स्मार्टफोन ऐसे हैं जिनकी पहचान सबसे अलग होती है और सेगमेंट में उन्हें कोई टक्कर नहीं दे सकता।

इसी बीच पोको जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है, दरअसल कंपनी पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए POCO C75 4G वैरियंट के 5G मॉडल को भारत में लाने की तैयारी कर रही है,

POCO C75 5G एक बेहद सस्ता और अच्छा स्मार्टफोन होने वाला है, जिसकी गिनती भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन में की जाएगी। हालांकि पोको इस स्मार्टफोन को भारत में कब लॉन्च करेगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इसके कुछ फीचर्स सोशल मीडिया पर लीक हो रहे हैं, जिनके बारे में हम नीचे विस्तार से बताएंगे।

कैसा होगा POCO C75 5G

पोको C75 5G को लेकर माना जा रहा है कि यह Redmi A4 5G का रीब्रांडेड वर्जन बनकर भारत में एंट्री ले सकता है, हालांकि अभी इसकी कन्फर्मेशन होना बाकी है। बता दे रेडमी A4 5G भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन में से एक है, वहीं अगर पोको C75 इसका रीब्रांडेड वर्जन होता है तो इसकी कीमत भी उसी के आसपास रखी जा सकती है।

फीचर्स की बात की जाए तो पोको C75 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.88 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकती है, यह डिस्प्ले 1640 X 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 1200 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आ सकती है।

फोन की परफॉर्मेंस को दमदार बनाने के लिए ब्रांड इसमें Qualcomm के Snapdragon 4S Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकता है, यह प्रोसेसर 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना है और इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 4 लाख के आसपास है, यानी परफॉर्मेंस के मामले में स्मार्टफोन बजट के हिसाब से काफी शानदार होने वाला है।

ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आएगा POCO C75 5G

पोको c75 5G ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आएगा, लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है, वहीं 2MP का डेप्थ कैमरा लगाया जा सकता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक POCO C75 5G में 5,160mAh की बैटरी मिलेगी और इसे चार्ज करने के लिए 18W का चार्ज दिया जाएगा, जो बजट के हिसाब से सही है, वही इस डिवाइस की एंड्रॉयड 14 और HyperOS 14 पर आने की उम्मीदें है।

POCO C75 5G में मिलेगी 8GB रैम

पोको के इस आगामी स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 4GB वर्चुअल रैम देखने को मिल सकती है, वही स्टोरेज में 64GB और 128GB वाले दो वेरिएंट देखने का मिल सकते हैं और इसे मेमोरी कार्ड लगाकर 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक POCO C75 5G की कीमत 8499 रुपए से शुरू हो सकती है।

Leave a Comment