10 हजार की रेंज में IP69 रेटिंग और 6,000mAh की बैटरी वाला Realme C75 हुआ लॉन्च, देखें सभी फीचर्स

Realme C75: रियलमी कंपनी अपने एक्सपेंसिव स्माटफोन से ज्यादा बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को लेकर जानी जाती है, इसी बीच कंपनी ने अपना एक और बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Realme C75 लॉन्च किया है,

बता दे यह स्मार्टफोन भारतीय टेक मार्केट में नहीं बल्कि वियतनाम की मार्केट में लॉन्च किया गया है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि रियलमी जल्द ही इसे अन्य बाजारों में भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, आईए तब तक रियलमी c75 के फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते हैं।

Realme C75 की डिस्प्ले और कैमरा

Realme C75 में 6.72 इंच की Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है, यह डिस्प्ले 90hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है और इसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। रियलमी के इस नए स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है,

इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 8MP का ही कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के कैमरे काफी बढ़िया है और इसे बढ़िया-बढ़िया तस्वीर और वीडियो बनाई जा सकती हैं, यहां तक की इन कैमरो की वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता 2K @ 1080p तक की है।

Realme C75 में मिल रहा है MediaTek Helio G92 चिपसेट

रियलमी c75 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G92 Max चिपसेट दिया गया है, यह Octa Core प्रोसेसर परफॉर्मेंस के मामले में एवरेज है और नॉर्मल यूज के साथ हल्की-फुल्की गेमिंग करवा सकता है, यानी अगर आप गेमिंग या मल्टीटास्किंग करना पसंद करते हैं तो आपको यह स्मार्टफोन निराश कर सकता है।

रियलमी c75 एंड्रॉयड 14 पर आधारित है और realme UI 5.0 पर काम करता है, इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये IP69 की रेटिंग के साथ आता है, यानी धूल मिट्टी और पानी में गिरने से यह खराब नहीं होगा।

6,000mAh की बैटरी के साथ आया है Realme C75

रियलमी c75 स्मार्टफोन में काफी बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, बता दे इस स्मार्टफोन में आपको 6,000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी, जो एक बार चार्ज होने के बाद 2 दिन तक आसानी से चल सकती है। वही इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी 45W का फास्ट चार्जर साथ में दे रही है,

जिसके सपोर्ट से यह काफी कम समय में चार्ज हो सकता है। बता दे कंपनी ने इस स्मार्टफोन में खास फीचर भी दिया है, इसमें रिवर्स चार्जिंग का फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से आप जरूरत के समय दूसरे डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।

कितनी है Realme C75 की कीमत

रियलमी c75 में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 16GB रैम + 256GB स्टोरेज दो वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे, हालांकि कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीदें की जा रही है कि भारतीय करेंसी के हिसाब से इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10 हजार रुपए से कम होने वाली है।

Leave a Comment