दिलों पर राज करने आ रहा Realme GT 7 Pro, इस प्राइस के साथ हो रहा लॉन्च

Realme GT 7 Pro: चाइनीस स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक तगड़े स्मार्टफोन दिए हैं, जिनकी लोकप्रियता दुनियाभर में है, रियलमी ने कई स्मार्टफोन सीरीज चलाई हुई है जिनमें से एक जीटी सीरीज (Realme GT Series) भी है। रियलमी जीटी सीरीज एक लोकप्रिय सीरीज है जिसमें अब तक कई स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं और अब इसी कड़ी में विस्तार करते हुए कंपनी इसमें एक और स्मार्टफोन शामिल करने जा रही है।

जी हां रियलमी इस सीरीज का नया स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro भारत में लॉन्च करने वाली है। रियलमी जीटी 7 प्रो कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होने वाला है, जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक खूबियां देखने को मिलेंगी, जिस वजह से यह एक एक्सपेंसिव स्माटफोन होने वाला है। आइए इसकी कीमत और कुछ संभावित फीचर्स के बारे में जानते हैं।

कैसे होंगे Realme GT 7 Pro के फीचर्स

रियलमी जीटी के कुछ फीचर्स और कीमत इसकी लांचिंग से पहले ही लीक हो रहे हैं, जिनके मुताबिक इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिल सकता है और इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला यह इंडिया का पहला स्मार्टफोन बन जाएगा। बता दे यह प्रोसेसर इतना हैवी है कि आप इसमें चाहे गेमिंग करें या मल्टी टास्किंग, इसकी परफॉर्मेंस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा,

ऐसे में आप अगर एक हैवी यूजर है तो आपके लिए यह स्मार्टफोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, मिली जानकारी के मुताबिक रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.78-इंच की 8T LTPO Samsung Eco2 1.5K OLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है जो 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 2000 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी, वही स्मार्टफोन की डिस्प्ले कर्व्ड होने वाली है।

Realme GT 7 Pro की बैटरी

माना जा रहा है कि रियलमी GT 7 प्रो में 5,800mAh की बैटरी दी जाएगी और इसे चार्ज करने के लिए 120W का चार्जर कंपनी साथ देने वाली है, जिसकी वजह से यह कुछ ही समय में फुल चार्ज हो सकता है।

कब लॉन्च होगा Realme GT 7 Pro

रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की बात की जाए तो कई मशहूर टैक वेबसाइट का मानना है कि यह स्मार्टफोन मंगलवार 26 नवंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा और इसकी लॉन्चिंग भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी होगी। जानकारी के मुताबिक इंडियन मार्केट में यह स्मार्टफोन 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

Realme GT 7 Pro की कीमत

Realme GT 7 Pro की कीमत के बारे में बात करें तो आपको बता दे कि फिलहाल कंपनी की तरफ से अभी इसकी ऑफिशियल कीमतें सांझा नहीं की गई है लेकिन लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक इस हैंडसेट की कीमत 47 हजार रुपए के आसपास से शुरू हो सकती है, खैर अब इसकी लांचिंग में ज्यादा वक्त नहीं बचा है, लांचिंग के बाद इसकी ऑफिशियल कीमती और सभी फीचर्स भी सामने आ जाएंगे।

Leave a Comment