Realme Neo 7: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी जल्द ही टेक मार्केट में अपनी नियो सीरीज का पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, यह स्मार्टफोन Realme Neo 7 नाम से आएगा।
बता दें कंपनी इससे पहले GT Neo सीरीज में कई स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है, लेकिन अब यह नियो को जीटी से अलग करके स्मार्टफोन पेश करने वाली है, नियो सीरीज का पहला स्मार्टफोन रियलमी नियो 7 नाम से आएगा जो जल्द ही लॉन्च होने वाला है।
रियलमी नियो 7 स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में आने वाला बेस्ट डिवाइस होने वाला है, जिसके कुछ फीचर्स का भी खुलासा हो चुका है, वहीं कई वेबसाइट पर इसकी कीमतों का भी दावा किया जा रहा है। कंपनी के दावे के मुताबिक नियो 7 इस प्राइस सेग्मेंट में सबसे तगड़ी परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और कैमरे के साथ आएगा।
कैसा होगा Realme Neo 7
रियलमी नियो 7 को लेकर लगातार खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिनके मुताबिक इस स्मार्टफोन में कई खास चीजें देखने को मिलेगी। माना जा रहा है कि नियो 7 में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट का उपयोग किया जाएगा, जो 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना एक प्रोसेसर प्रोसेसर होगा और इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 20 लाख के आसपास रिकॉर्ड किया गया है।
यह डिवाइस पूरी तरह से वाटरप्रूफ होने वाला है क्योंकि यह IP68 की रेटिंग के साथ आएगा, यानी इसका मतलब है की स्मार्टफोन 3 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सरवाइव करने में सक्षम होगा।
एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड होगा Realme Neo 7
Realme Neo 7 एंड्रॉयड 15 पर आधारित हो सकता है और इसमें 3 साल का एंड्राइड अपडेट और 4 से 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट दिया जा सकता है। बता दें इसकी डिस्प्ले को लेकर माना जा रहा है कि इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन वाली 6.67 इंच की अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।
Realme Neo 7 में मिलेगी 7000mAh की बैटरी
रियलमी नियो 7 को लेकर अफवाह है कि इस स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है, इतना ही नहीं बल्कि इसे चार्ज करने के लिए 200W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है, यदि ऐसा होता है तो यह डिवाइस सेगमेंट का बेस्ट बैटरी बैकअप वाला डिवाइस बन जाएगा।
कब और कहां लॉन्च होगा Realme Neo 7
रियलमी के इस नए स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की बात की जाए तो मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को अगले महीने यानी दिसंबर 2024 में चीन में लॉन्च किया जाएगा, हालांकि इसके बाद यह अन्य देशों में भी पेश किया सकता है,
खैर कंपनी ने अभी इसकी ऑफिशल लॉन्च डेट और कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स के मुताबिक चीन में इसकी कीमत 2499 युआन यानी लगभग 29 हजार रुपये के आसपास रखी जा सकती है और यह कीमत इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की हो सकती है।
बता दें रियलमी नियो 7 जब भी लॉन्च होगा तो हम इसके ऑफिशियल फीचर और कीमत की जानकारी आपके साथ जरूर शेयर करेंगे।