Redmi Note 14 5G की लॉन्च डेट आई सामने, कीमत और फीचर्स भी सोशल मीडिया पर हुए लीक

Redmi Note 14 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी समय-समय पर अपने नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करती रहती है, जिनकी प्रशंसा हर स्मार्टफोन में यूजर करता नजर आता है, इसी को देखते हुए रेडमी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 14 5G भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। रेडमी नोट 14 5G अगले महीने लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसके फीचर्स और कीमत अभी से ही सोशल मीडिया पर लीक हो चुके हैं, जिनके बारे में हम नीचे बात करने वाले हैं।

Full HD + AMOLED के साथ आएगा Redmi Note 14 5G

रेडमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली 6.67 इंच की Full HD + AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी, जो 1080 x 2400 pixel रेजोल्यूशन के साथ आने वाली एक पंच होल फ्लैट डिस्प्ले होगी और इसकी पीक ब्राइटनेस 1500 nits तक की होगी। स्मार्टफोन की डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दे रही है।

बैटरी पैक की बात करें तो रेडमी नोट 14 5G में 5,110mAh बैटरी देखने को मिलेगी जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी, स्मार्टफोन की बैटरी इतनी पावरफुल होगी कि एक बार चार्ज करने के बाद पूरे दिन आसानी से चल सकेगी।

Redmi Note 14 5G का प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर

परफॉर्मेंस के लिए रेडमी इसमें Mediatek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट का इस्तेमाल करने वाली है जो 6nm फेब्रिकेशन्स पर बना है, जिस वजह से परफॉर्मेंस में आपको कभी भी शिकायत का मौका नहीं देगा।एंड्रॉयड 14 पर आधारित रेडमी नोट 14 5G 2 साल के मेजर अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा, वही धूल, मिट्टी और पानी से बचाव के लिए इसे IP64 की रेटिंग दी जाएगी।

4 स्टोरेज ऑप्शन में आएगा Redmi Note 14 5G

रेडमी नोट 14 5G स्मार्टफोन में आपको स्टोरेज के चार ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं, जिसकी वजह से आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से वेरिएंट को खरीद सकते हैं। बता दें यह स्मार्टफोन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज चार ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

दिसंबर में लॉन्च होगा Redmi Note 14 5G

रेडमी के इस आगामी स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की बात करें तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन को अगले महीने 9 दिसंबर 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है।यह हैंडसेट ब्लू, व्हाइट और ग्रीन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी लांचिंग के बाद ही इसकी कीमत और सभी ऑफिशियल फीचर्स की जानकारी सामने आएगी।

वही कीमत की बात करें तो रेडमी नोट 14 की कीमतें भी अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन कुछ रिपोर्ट का मानना है कि स्मार्टफोन 12 हजार रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में एंट्री कर सकता है, खैर फोन की ऑफिशियल प्राइस तो इसके लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी।

Leave a Comment