भारत में लॉन्च होने से पहले ही सामने आई Redmi Note 14 Pro+ 5G के फीचर्स की जानकारियां

Redmi Note 14 Pro+ 5G: भारतीय टेक बाजार में जल्द ही रेडमी के नए स्मार्टफोन एंट्री करने वाले हैं, कंपनी Redmi Note 14 Series को लॉन्च करने जा रही है, इस सीरीज में Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ 5G तीन स्मार्टफोन पेश किए जाएंगे।

यह सीरीज मिड रेंज सेगमेंट में आएगी और इसके तीनों स्मार्टफोन अफॉर्डेबल स्मार्टफोन होंगे। कंपनी इस सीरीज के मिड वेरिएंट Redmi Note 14 Pro+ को ‘सुपर कैमरा और सुपर AI’ टैगलाइन के साथ प्रमोट कर रही है।वही सभी टेक वेबसाइट पर इसी स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा चर्चा है, तो चलिए आज हम भी रेडमी नोट 14 प्रो प्लस स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।

कैसा है Redmi Note 14 Pro Plus स्मार्टफोन

रेडमी नोट 14 प्रो प्लस स्मार्टफोन पावरफुल प्रोसेसर, दमदार कैमरे और बड़ी बैटरी के साथ कई एआई फीचर से लैस होने वाला है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन 20 से ज्यादा AI फीचर से लैस होगा। बता दें रेडमी नोट 14 प्रो प्लस की डिस्प्ले काफी मजबूत होने वाली है क्योंकि इसकी डिस्प्ल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोडक्ट होगी।

बता दे इसकी डिस्प्ले 6.6 इंच की FHD + Curved AMOLED होगी, जो 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी और इसकी पीक ब्राइटनेस 1700 nits तक की होगी।

कैमरे की बात की जाए तो रेडमी नोट 14 प्रो प्लस में चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें एक फ्लैश लाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें आपको 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो मौजूद होगा, हालांकि रेडमी ने अभी इसके सेल्फी कैमरे को लेकर खुलासा नहीं किया है।

Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ आएगा Redmi Note 14 Pro Plus

रेडमी नोट 14 सीरीज का यह मिड वेरिएंट Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ आने वाला है, यह प्रोसेसर 4Nm फेब्रिकेशन पर बना एक पावरफुल प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.5 GHz और और AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 6.50 लाख से भी अधिक नापा गया है।

सोशल मीडिया पर लीक हो रही रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी नोट 14 प्रो प्लस स्मार्टफोन में आपको 6,200mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है जिसे 90W के पास चार्जर के साथ पेश किया जाएगा।

कितनी होगी Redmi Note 14 Pro Plus

रेडमी नोट 14 प्रो प्लस की कीमत की बात की जाए तो बता दे फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमतों से पर्दा नहीं हटाया है, लेकिन यह फोन चीन में लॉन्च हो चुका है और चीन में इसके बेस वेरिएंट की कीमत 1,999 युवान यानी लगभग 23,300 रुपये से शुरू होती है।

अगले महीने लॉन्च होगा Redmi Note 14 Pro Plus

अब अगर रेडमी नोट 14 प्रो प्लस की लॉन्च डेट की बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी अपनी नोट 14 सीरीज को 9 दिसंबर 2024 को भारत में लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग के बाद हमें रेडमी नोट 14 प्रो प्लस के स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ रेडमी नोट 14 और रेडमी नोट 14 प्रो के फीचर्स के बारे में भी पता चल जाएगा।

Leave a Comment