RRCAT Trade Apprentice Recruitment 2024: राजा रमन्ना सेंटर में ट्रेड अपरेटिंस के विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां, जल्दी भरे फॉर्म!

RRCAT Trade Apprentice Recruitment 2024: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) पास उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर विभिन्न विभागों में भर्तियां निकलती रहती हैं, अभी हाल ही में राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस टेक्नोलॉजी (RRCAT) की ओर से विभिन्न विभागों में भर्तियां निकली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, वही इसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख भी नजदीक ही है।

RRCAT Recruitment 2024 के इन विभागों में निकली भर्तियां

बता दें राजा रमन्ना सेंटर की ओर से विभिन्न विभागों में ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां आयोजित की गई है, इसमें वेल्डर, फिटर, इंजीनियर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक रेफ्रिजरेशन, टर्नर, एयर कंडीशनिंग, ड्राफ्ट्समैन, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, प्लंबर कारपेंटर, इलेक्ट्रोप्लेटर, इक्वीमेंट मैकेनिक सहित कई पद शामिल है।

RRCAT Recruitment 2024 के इतने पदों पर होंगी भर्तियां

ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर निकाली गई इस भर्ती में ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 120 पद शामिल है, इन 120 पदों में से 22 पद फिटर के और 18 पद इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के है, इसी तरह सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के 18 पद, इलेक्ट्रीशियन के 10 पद, ड्राफ्टमैन के 8 पद, कोपा, इंजीनियर और टर्नर के छह-छह पद, मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग के 3 पद, वेल्डर के 4 पद, इलेक्ट्रोप्लेटर, प्लंबर, सर्वेक्षक और इक्विपमेंट मैकेनिक के दो-दो पद शामिल हैं।

इन सबके अलावा राजमिस्त्री, कारपेंटर, ड्राफ्टमैन, मोटर वाहन मैकेनिक, डिजिटल फोटोग्राफर, कंप्यूटर नेटवर्किंग टेक्नीशियन, पंप ऑपरेटर असिस्टेंट मैकेनिक, इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस और हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट का एक-एक पद शामिल है।

RRCAT Trade Apprentice Recruitment 2024 के लिए योग्यता

राजा रमन्ना सेंटर में निकाली गई इन नौकरियों को पाने के लिए उम्मीदवार 10वीं पास के साथ संबंधित विभाग से आईटीआई पास होना चाहिए। जानकारी के लिए आपको बता दिया जाए इन 120 रिक्त पदों में से 24 रिक्तियां एसटी उम्मीदवारों के लिए, 18 रिक्तियां ऐसी उम्मीदवारों के लिए और 18 रिक्तियां ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है, जबकि बाकी बची रिक्तियां सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए है।

RRCAT Trade Apprentice Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा

बता दे इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए, जबकि उसकी अधिकतम उम्र 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, आयु की गणना 6 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी, वहीं आरक्षित उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों से ज्यादा होगी।

RRCAT Trade Apprentice Recruitment 2024 Online Apply

जो इच्छुक उम्मीदवार आरआरसीएटी ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह इसकी आधारित वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दे आवेदन करते वक्त उम्मीदवार को 10वीं पास की मार्कशीट, आरटीआई पास का सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ सकती है।

RRCAT Trade Apprentice Recruitment 2024 में आवेदन करने की अंतिम तिथि

बता दे आरआरसीएटी ट्रेड अप्रेंटिस कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि भी नजदीक ही है, जानकारी के मुताबिक इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसमें 30 सितंबर 2024 तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment