Tecno Camon 30 5G: टेक्नो के स्मार्टफोन काफी सस्ते लॉन्च होते हैं, लेकिन उनमें फीचर्स की कोई कमी नहीं की जाती। कंपनी कम पैसों में ऐसे-ऐसे फीचर्स अपने स्मार्टफोन में देती है, जो महंगे स्मार्टफोन के फीचर्स को टक्कर देने का दम रखते हैं।
अभी कुछ समय पहले टेक्नो ने भारत में 20 हजार रुपए की रेंज में आने वाला 5G स्मार्टफोन Tecno Camon 30 लॉन्च किया था, यह स्मार्टफोन 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया।
टेक्नो केमोन 30 5G के 8GB वाले वेरिएंट को 22,999 रुपए में लॉन्च किया गया था, जबकि इसके 12GB वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए रखी गई थी। आज भी यह स्मार्टफोन इसी कीमत में सेल किया जा रहा है, लेकिन एक ऑनलाइन वेबसाइट पर इसे खरीदने पर काफी बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है, जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं।
Tecno Camon 30 5G पर मिल रही तगड़ी छूट
जानकारी के लिए आपको बता दें टेक्नो केमोन 30 को अमेजॉन शॉपिंग ऐप से खरीदने पर 3 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है, इस डिस्काउंट का लाभ कोई भी यूजर उठा सकता है और केमोन 30 5G के किसी भी वेरिएंट पर 3 हजार रुपए तक की बचत कर सकता है।
यदि आप भी अमेजॉन ऐप पर चल रहे डिस्काउंट कूपन को अप्लाई करके टेक्नो केमोन 30 5G खरीदते हैं तो आपको इसका 8GB वाला वेरिएंट 22,999 रुपए की बजाय 19,999 रुपए का मिल जाएगा और 12GB वाला वेरिएंट 26,999 रुपए की बजाय 23,999 रुपए का पड़ जाएगा।
Tecno Camon 30 5G के फीचर्स
टेक्नो केमोन 30 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली 6.78 इंच की Full HD+ LTPS AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी, यह डिस्प्ले 1080 x 2436 पिक्सल रेजोल्यूशन और 1200 nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
एंड्रॉयड 14 पर आधारित टेक्नो केमोन 30 HiOS 14 पर रन करता है और इसमें MediaTek Dimensity 7200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 4 nm फेब्रिकेशन्स पर बना 2.8GHz क्लॉक स्पीड प्रदान करता है।
Tecno Camon 30 5G का कैमरा
टेक्नो केमोन 30 में फोटोग्राफी के लिए OIS से लैस 100MP मेन कैमरा और 2MP Depth सेंसर दिया गया है, इस ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ एक अन्य लेंस भी मिलता है। वहीं फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का कैमरा मिल रहा है, जो डिटेलिंग के साथ काफी बढ़िया सेल्फी ले सकता है।
Tecno Camon 30 5G की बैटरी
टेक्नो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में कंपनी ने 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 70W के सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, इस चार्जर से स्मार्टफोन को 19 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, वही इसे फुल चार्ज होने में लगभग 45 से 50 मिनट का समय लगता है।