इंडियन मार्केट में आने के लिए तैयार है Tecno का नया फ्लिप स्मार्टफोन, कम पैसों में मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स

Tecno Phantom V Flip 2: अगर आप कोई ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो फोल्ड या फ्लिप होता हो, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें भारतीय बाजार में जल्द ही नए स्मार्टफोन आने वाले हैं जो फोल्ड और फ्लिप हो सकते हैं, खास बात तो यह है कि इनकी कीमत भी काफी कम रहने की उम्मीद है।

ऐसे में अगर आप थोड़ा सा इंतजार और कर लें तो आप अपने काफी पैसे बचा सकते हैं और अच्छा व आधुनिक तकनीक से लैस स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। दरअसल चाइनीस ब्रांड टेक्नो जल्द ही भारत में Tecno Phantom V Flip 2 और Tecno Phantom V Fold 2 लॉन्च करने वाली है।

इंडिया में इन दोनों स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कंफर्म हो चुकी है, वहीं कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर इन्हें तीज करते हुए यह भी जानकारी शेयर की है कि इन्हें अमेजॉन इंडिया पर सेल किया जाएगा।

बता दें टेक्नो ने अभी इन स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इतना कंफर्म है कि टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 2 और फोल्ड 2 इस महीने इंडिया आएंगे। Tecno Phantom V Flip 2 के बारे में और अधिक जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।

कैसा होगा Tecno Phantom V Flip 2 स्मार्टफोन

टेकनो फैंटम वी फ्लिप 2 स्मार्टफोन फैंटम वी फ्लिप का अपग्रेडेड वर्जन होने वाला है, फ्लिप 2 स्मार्टफोन इसी साल सितंबर के महीने में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था और अब यह इंडिया में भी लॉन्च हो रहा है।

ग्लोबली मार्केट में लॉन्च हुए फैंटम वी फ्लिप 2 में 6.9 इंच की FHD+ AMOLED LTPO मेन डिसप्ले और 3.64 की इंच AMOLED कवर डिस्प्ले देखने को मिलती है। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ आती है और इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2640 पिक्सल है।

6nm प्रोसेसर के साथ आएगा Tecno Phantom V Flip 2

प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 6nm फेब्रिकेशन पर बना Mediatek Dimensity 8020 चिपसेट दिया गया है जो Mali-G77 MC9 जीपीयू पर काम करता है। बीच से फोल्ड होने वाला यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड होगा और HIOS 14 पर रन करेगा।

फोटोग्राफी के लिए इस फोल्डेबल स्माटफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जाएगा, जिससे 4K@30fps की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। वहीं इसके सेल्फी कैमरे में 32MP का लेंस लगा होगा।

4720 mAh बैटरी पैक से लैस होगा Tecno Phantom V Flip 2

साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला टेक्नो का यह स्मार्टफोन 4720 mAh की बैटरी के साथ आता है और इसे चार्ज करने के लिए 70W का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे यह स्मार्टफोन लगभग 45 मिनट में जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।

स्टोरेज की बात करें तो यह इंडिया में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ एंट्री ले सकता है और इसे ट्रैवर्टीन ग्रीन और मूनडस्ट ग्रे कलर्स में खरीदा जा सकता है और जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 50 हजार रुपए के आसपास रखी जा सकती है।

Leave a Comment