Xiaomi 15: शाओमी जल्द ही भारत में अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 15 को लॉन्च करने की तैयारी में है, इस सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकते हैं, Xiaomi 15 की लॉन्चिंग कंफर्म हो चुकी है, लेकिन Xiaomi 15 Pro की लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई खबर नहीं है।
बता दे अभी हाल ही में Xiaomi 15 को BIS सर्टिफिकेशन मिला है, जिससे इसके भारत में लॉन्च होने की पुष्टि हुई है। आइए Xiaomi 15 के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Xiaomi 15 में होगी 1.5K डिस्प्ले
जानकारी के लिए आपको बता दें यह स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है, अक्टूबर के महीने में इसे चाइनीस मार्केट में पेश किया गया था, वहीं पर इसकी इंडिया में आने के बाद हो रही है।
चाइना में लॉन्च हुए Xiaomi 15 मे 1.5K रेजोल्यूशन वाली 6.36 इंच की 8T LTPO डिस्प्ले दी गई है, यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। डिस्प्ले की क्वालिटी बेहद शानदार है, क्योंकि इसमें 68 बिलियन से भी ज्यादा कलर कॉन्बिनेशन है।
Xiaomi 15 का प्रोसेसर और कैमरा
इस स्मार्टफोन में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, यह प्रोसेसर बेहद पावरफुल है, जिससे आप किसी भी तरह के टास्क को आसानी से कर सकते हैं, इस प्रोसेसर का बेंचमार्क स्कोर 3 मिलियन से भी ज्यादा है।
Xiaomi 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है, इसके अलावा इसमें 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस देखने को मिलने वाला है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद रहने वाला है।
स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक दोनों ही कैमरो की क्वालिटी बहुत तगड़ी होने वाली है, क्योंकि इसमें LightHunter 900 प्राइमरी कैमरा और OmniVision OV32B40 फ्रंट कैमरा होने वाला है।
Xiaomi 15 का सॉफ्टवेयर और बैटरी
Xiaomi 15 में आपको 5400mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, साथ ही 50W की वायरलेस चार्जिंग के साथ भी आती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें आपको एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा जो HyperOS 2 पर रन करता है,
सॉफ्टवेयर अपडेट की बात करें तो जानकारी के मुताबिक इसमें 2 से 4 साल तक के एंड्राइड अपडेट देखने को मिल सकते हैं, वही तीन से पांच साल तक के सिक्योरिटी अपडेट दिए जा सकते हैं।
इसके अलावा Xiaomi 15 में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा और पानी व धूल मिट्टी से बचाव के लिए IP68 का सर्टिफिकेशन मिलेगा। वहीं यह डिवाइस ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 802 और एनएफसी के सपोर्ट के साथ आएगा।
कब लॉन्च होगा Xiaomi 15
जानकारी के मुताबिक श्यओमी का यह नया स्मार्टफोन दिसंबर के महीने में इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि अभी इसकी ऑफिशल रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन दिसंबर में यह कभी भी भारत में एंट्री ले सकता है।