MP TET Notification 2024: जारी हुआ MP TET का नोटिफिकेशन, इस दिन आयोजित की जाएगी परीक्षा

MP TET Notification 2024: सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है, दरअसल मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

प्राइमरी स्कूल में अध्यापक पद के लिए आयोजित की जा रही एमपी टेट की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अगले महीने से आवेदन कर पाएंगे। एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड ने MP TET Notification 2024 जारी करते हुए परीक्षा शेड्यूल का भी ऐलान किया है।

MP TET 2024 के लिए कब शुरू होंगे आवेदन

बोर्ड ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 1 अक्टूबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं, यह आवेदन प्रक्रिया अगले 15 दिनों तक चलेगी और 15 अक्टूबर इसमें अप्लाई करने की लास्ट डेट है, इसके बाद अगले पांच दिन यानी 20 अक्टूबर तक एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन करने का समय दिया जाएगा।

MP TET 2024 के लिए योग्यता

जो भी अभ्यर्थी मध्य प्रदेश टीईटी एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed) या बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed) की डिग्री होनी चाहिए, तभी वह इसमें आवेदन करने के योग्य होंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दे प्राइमरी स्कूल में टीचर के लिए होने वाली इस भर्ती परीक्षा में केवल मध्य प्रदेश के निवासी ही अप्लाई करने के योग्य है, एमपी के अलावा किसी भी राज्य का उम्मीदवार इसमें अप्लाई नहीं कर पाएगा।

MP TET 2024 में आवेदन करने के लिए आयु सीमा

अधिसूचना के मुताबिक इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष व अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए, हालांकि एसटी/एसटी और आरक्षित उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

MP TET 2024 के लिए आवेदन शुल्क

MP TET 2024 Application Fee की बात की जाए तो आपको बता दें कि अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि सभी आरक्षित वर्ग जैसे एससी/एसटी/ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और विकलांगों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखी गई है, वहीं अगर कोई अभ्यर्थी अनाथ है उसके लिए आवेदन शुल्क माफ है।

MP TET 2024 Exam Date and Schedule

एमपीईएसबी द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 10 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी, यह परीक्षा दो शिफ्टों में होगी, करीब 2 घंटे और 30 मिनट तक चलने वाला यह एग्जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 11:30 तक पहली शिफ्ट में आयोजित होगा, इसके बाद दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक दूसरी शिफ्ट रहेगी।

एमपी टीईटी की यह परीक्षा राज्य के विभिन्न शहरों के विभिन्न विभागों में आयोजित की जाएगी, इसमें बालाघाट, भोपाल, इंदौर, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, सीधी और उज्जैन जैसे राज्यों के केंद्र शामिल रहेंगे। शेड्यूल के मुताबिक ढाई घंटे की इस परीक्षा में अभ्यर्थी को 1 से 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर में एंट्री करनी होगी।

Leave a Comment