OPPO Find X8: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो की हाल ही में इंडिया में लॉन्च हुई OPPO Find X8 सीरीज की आज से भारत में बिक्री शुरू हो गई है, बता दे इस सीरीज के तहत कंपनी ने OPPO Find X8 और Find X8 Pro दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनके फीचर्स और कीमत में काफी बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है।
इतना ही नहीं बल्कि ओप्पो फाइंड X8 सीरीज की पहली सेल में कंपनी काफी बड़ा डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है, इस सीरीज के बेस मॉडल OPPO Find X8 की कीमत, डिस्काउंट ऑफर और सभी फीचर्स के बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं।
Eye Comfort 4.0 फीचर्स से लैस है OPPO Find X8
ओप्पो फाइंड X8 स्मार्टफोन में आपको 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आने वाली 6.59 इंच की Full HD + AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है। यह डिस्प्ले 1256 x 2760 pixels रेजोल्यूशन, 460 ppi पिक्सल डेंसिटी, डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट के साथ आई है और इसमें पीक ब्राइटनेस 4500 nits तक की मिल रही है।
इतना ही नहीं बल्कि यह डिस्प्ले Eye Comfort 4.0 फीचर्स से लैस है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की प्रोटक्शन मिल रही है, साथ ही इसकी डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
3 nm प्रोसेसर के साथ आया है OPPO Find X8
OPPO Find X8 स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 9400 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, यह चिपसेट 3nm फैब्रिकेशन पर बना है और 3.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है, यह प्रोसेसर काफी पावरफुल है और इसमें बेहतर गेमिंग के लिए एडवांस Cooling System और Trinity Engine भी दिया जा रहा है।
OPPO Find X8 में मिल रहा है ट्रिपल कैमरा सेटअप
ओप्पो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP Sony LYT700 OIS मेन सेंसर, 50MP Samsung 5KJN5 Ultra-Wide एंगल लेंस और OIS से लैस 50MP Sony LYT600 टेलीफोटो लेंस शामिल है।
वही सेल्फी लेने या वीडियो कॉलिंग करने के लिए फाइंड एक्स8 में 32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा मिल रहा है, फोन के बैक और फ्रंट दोनों ही कैमरे 4K@30/60fps और 1080p@30/60/240fps की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
OPPO Find X8 की स्टोरेज वेरिएंट और कीमत
बता दे ओप्पो फाइंड X8 स्मार्टफोन 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज दो विकल्पों में आता है और इसके 12GB वाले वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपए और 16GB वाले वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपए रखी गई है।
जानकारी के लिए आपको बता ओप्पो का यह स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट, शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स पर आज यानी मंगलवार से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है।
बता दें यदि फाइंड एक को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं और इसकी पेमेंट करने के लिए ICICI Bank, HDFC Bank, AXIS Bank या SBI Bank के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 6,999 रुपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा, यानी इसका 12GB वाला बेस वेरिएंट आपको सिर्फ 63 हज़ार रुपए में मिल जाएगा।