लॉन्च से पहले ही लीक हुए Realme Note 60x के फीचर्स, कीमत भी आई सामने

Realme Note 60x: रियलमी कंपनी के आए दिन नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं, इनमें कुछ स्मार्टफोन बजट फ्रेंडली होते हैं, तो कुछ बहुत एक्सपेंसिव होते हैं, हालांकि कंपनी कैसे भी स्मार्टफोन लेकर आ जाए,

यूजर्स को वह पसंद आते ही हैं और उनकी दबाकर बिक्री होती है, इसी कड़ी में रियलमी जल्दी एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन बजट फ्रेंडली होने वाला है और इसमें काफी गजब के फीचर्स दिए जाने वाले हैं।

जानकारी सामने आई है कि कंपनी अपनी Note 60 सीरीज के तहत Realme Note 60x स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, बता दें Realme Note 60 स्मार्टफोन कई महीने पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था और अब इसका एक और मॉडल आ रहा है।

कैसा होगा Realme Note 60x

रियलमी नोट 60एक्स स्मार्टफोन में 1600 X 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.74-इंच की HD+ पंच-होल डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है, यह डिस्प्ले एलसीडी पैनल पर बनी होगी और इसमें 90hz रिफ्रेश रेट और 560 nits ब्राइटनेस का सपोर्ट सपोर्ट दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक नोट 60x 3GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट पर लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि इसमें और कितने स्टोरेज वेरिएंट आ सकते हैं, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

प्रोसेसिंग की बात की जाए तो रियलमी नोट 60एक्स Unisoc T612 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है, यह प्रोसेसर 1.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। सॉफ्टवेयर के तौर पर इसमें एंड्रॉयड 14 मिलेगा और यह Realme UI पर काम करेगा।

Realme Note 60x में मिलेगा सिंगल कैमरा

रियलमी नोट 60x को लेकर माना जा रहा है कि इसमें सिंगल कैमरा दिया जाएगा जो 8MP तक का हो सकता है, वहीं इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, कैमरे के मामले में स्माटफोन बिलो एवरेज ही होने वाला है, हालांकि इसमें कौन सी कंपनी का सेंसर लगे होंगे, इस बारे में पता नहीं चल पाया है।

रियलमी का यह आगामी स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी से लैस होने वाला है, वही इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 10W या 18W का चार्ज दिया जा सकता है।

इसके अलावा इसके अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ IP54 रेटिंग दी जाएगी, जो इसे पानी की छींटों से सुरक्षित रखेगी। वहीं इस मोबाइल में स्टीरियो स्पीकर्स, AI Boost Engine और Rainwater Smart Touch फीचर के साथ Bluetooth 5.0, NFC और dual-band Wi-Fi जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं।

कब लॉन्च होगा Realme Note 60x

अब अगर Realme Note 60x की लॉन्च डेट की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दें कंपनी ने अभी नोट 60x की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन खबरों का मानना है कि यह स्मार्टफोन इसी महीने यानी सितंबर के महीने में ही चीन में लॉन्च हो सकता है।

कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन चीनी वेबसाइट AliExpress पर 255.24 कैनेडियन डॉलर में लिस्ट किया गया है, जो भारतीय करेंसी के अनुसार करीब 15,500 रुपए होते हैं, अब देखना यह होगा कि रियलमी नोट 60x की कीमत यही होती है या इसमें बदलाव किए जाते हैं।

Leave a Comment