Vivo X200 Series: वीवो कंपनी के स्मार्टफोन इंडिया में काफी पसंद किए जाते हैं, अक्टूबर में कंपनी ने चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज वीवो एक्स 200 (Vivo X200 Series) लॉन्च की थी, जिसके अंतर्गत दो स्मार्टफोन Vivo X200 और Vivo X200 Pro लॉन्च किए गए, चीन में सक्सेस के बाद अब यह सीरीज भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है।
जी हां वीवो के नए स्मार्टफोन Vivo X200 और Vivo X200 Pro जल्द ही इंडिया में लॉन्च होने वाले हैं, कंपनी ने अपनी ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट पर इसका एक टीचर शेयर करते हुए यह जानकारी दी है।
बता दें वीवो ने अभी फिलहाल इसकी ऑफिशल लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन कंपनी ने इसके टीजर को शेयर करते हुए कमिंग सून का टैग दिया है जिससे यह साफ पता चलता है कि वीवो एक्स 200 और एक्स 200 प्रो इसी महीने लॉन्च किए जाएंगे।
Vivo X200 Series में होंगे यह संभावित फीचर्स
वीवो एक्स 200 सीरीज की लांचिंग से पहले इसके स्मार्टफोन Vivo X200 और Vivo X200 Pro के कुछ फीचर्स सामने आए हैं, जिनके मुताबिक इनमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।
वहीं इसके प्रो मॉडल को कंपनी ने इंडिया का पहला 200MP ZEISS APO Telephoto Camera वाला फोन कहा है, जिसके साथ 1X से लेकर 20X HyperZoom और Macro व Portrait लेंस भी दिया जाने वाला है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है।
Quad Curved Display के साथ आएगी Vivo X200 Series
जानकारी के मुताबिक वीवो की इस अपकमिंग सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में Quad Curved Display देखने को मिलने वाली है, हालांकि कंपनी ने अभी यह खुलासा नहीं किया कि इस स्क्रीन का साइज कितना होगा।
हालांकि यह स्मार्टफोन चीन में पहले लॉन्च हो चुके हैं और वहां Vivo X200 5G फोन में 2800 x 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले और X200 Pro में 6.78 इंच की 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है। वहीं ये दोनों फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आते हैं। उम्मीदें हैं कि इंडियन मॉडल में भी यही खूबियां देखने को मिलेगी।
Vivo X200 Series में मिलेगी बड़ी बैटरी
वीवो एक्स 200 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में अलग-अलग बैटरी पैक दिया जाएगा। कंपनी द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक एक्स200 को 5,800mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा, वहीं वीवो एक्स200 प्रो में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी,
हालांकि इनके साथ चार्जिंग सपोर्ट सेम ही मिलेगा। कंपनी दोनों स्मार्टफोन को 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश करेगी, हालांकि इसके प्रो वेरिएंट के साथ 30W की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल सकता है।
बता दें वीवो अपने इन दोनों आगामी स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 9400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च करने वाली है, यह प्रोसेसर काफी पावरफुल है क्योंकि यह 3nm फेब्रिकेशन्स पर बना 8-कोर सीपीयू है, जिसमें चार 2.4GHz Cortex-A720 कोर, तीन 3.3GHz Cortex-X4 कोर और एक 3.63GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-X925 कोर शामिल है जो फोन की परफॉर्मेंस को मजबूत बनाते हैं।