iQOO 13: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आइकू का नया स्मार्टफोन iQOO 13 आज यानी 3 दिसंबर 2024 को लॉन्च हो गया है, ग्लोबल मार्केट में धमाल बचाने के बाद आज इसे इंडियन टेक मार्केट में भी लॉन्च कर दिया गया है।
बता दें आइकू 13 को तगड़े प्रोसेसर और दमदार बैटरी बैकअप के साथ लाया गया है, वहीं इसमें रैम भी काफी अधिक दी जा रही है। आइए आईकू 13 के सभी स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत की जानकारी हासिल करते हैं।
iQOO 13 में मिल रहा है सुपरफास्ट प्रोसेसर
आइकू के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट Snapdragon 8 Elite दिया गया है, यह 3nm फेब्रिकेशन्स और 64bit आर्किटेक्चर पर बना ऑक्टा-कोर Orion CPU है और यह 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
इस प्रोसेसर का AnTuTu Score 3 मिलियन से भी अधिक निकलकर सामने आया है, ऐसे में आप कितने भी हैवी यूजर क्यों ना हो इसकी परफॉर्मेंस पर जरा भी असर देखने को नहीं मिलेगा।
बता दें अगर आप एक गेमर है और स्मार्टफोन में घंटो तक हावी गेम खेलना पसंद करते हैं तो दौरान फोन को ठंडा रखने और प्रोसेसिंग को स्मूथ बनाए रखने के लिए इसमें SuperComputing Chip Q2 के साथ 7000mm² VC Cooling System दिया गया है।
2k 144Hz Ultra EyeCare Display के साथ आया है iQOO 13
आइकू 13 स्मार्टफोन में खास तरह की डिस्प्ले दी गई है, इसमें आपको 144hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आने वाली
6.82-इंच की Q10 2k, 8T LTPO Ultra EyeCare डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है।
कंपनी ने बताया कि आइकू 13 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें यह डिस्प्ले दी जा रही है। बता दे इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1800 nits और पिक्सल डेंसिटी 510 PPI है।
iQOO 13 का कैमरा और बैटरी
आइकू के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें OIS तकनीक से लैस 50MP Sony IMX921 मेन सेंसर, 50MP Samsung S5KJN1 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP Sony IMX 816 टेलीफोटो लेंस शामिल है। वही फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया जा रहा है।
बैटरी पैक की बात की जाए तो इस डिवाइस में आपको 6,150mAh की बैटरी देखने को मिल जाएगी, जो 120W की सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रही है, इस चार्जर से स्मार्टफोन महज 30 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है।
कितनी है iQOO 13 की कीमत
बता दें आइकू 13 स्मार्टफोन 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में इंडिया में लॉन्च किया गया है। बता दें इसमें एक्सटेंडेड रैम की टेक्नोलॉजी भी मिल रही है, जिसकी मदद से आप इसके 12GB रैम वाले वेरिएंट को 24GB रैम तक बढ़ा सकते हैं, इसी तरह 16GB रैम में 16GB वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 32GB रैम की पावर दी जा सकती है।
इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले आइकू 13 की कीमत की बात की जाए तो इंडिया में इसके 12GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए और 16GB + 512GB वाले वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपए रखी गई है।