OPPO Find X8 Pro: ओप्पो कंपनी द्वारा अभी हाल ही में लॉन्च की गई एक्सपेंसिव स्माटफोन सीरीज OPPO Find X8 Series 3 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है, जो लोग इस सीरीज के स्मार्टफोन OPPO Find X8 और OPPO Find X8 Pro को खरीदना चाहते हैं वह कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट या इ-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से इन्हें खरीद सकते हैं।
ओप्पो फाइंड X8 सीरीज का प्रो मॉडल एक बहुत ही एक्सपेंसिव स्माटफोन है, वहीं इसमें फीचर्स भी काफी तगड़े दिए गए हैं। OPPO Find X8 Pro की खूबियों के बारे में आप नीचे से जानकारी हासिल कर सकते हैं।
AMOLED Infinite View डिस्प्ले के साथ आया है OPPO Find X8 Pro
ओप्पो कंपनी का यह लेटेस्ट डिवाइस 1264 x 2780 pixels रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की Full HD + AMOLED Infinite View डिस्प्ले के साथ आया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच स्क्रीनिंग रेट 3840Hz है।
गोरिल्ला ग्लास 7आई की प्रोटेक्शन के साथ आने वाली इस डिस्प्ले में 1600 nits हाई ब्राइटनेस और 4500 nits पीक ब्राइटनेस मिल रही है, वही साथ ही HDR10+ और डॉब्ली विजन का भी सपोर्ट दिया जा रहा है।
एंड्रॉयड 15 सॉफ्टवेयर पर आधारित ओप्पो फाइंड X8 प्रो 5 साल के मेजर एंड्राइड अपडेट के साथ आया है, वहीं इसका इंटरफेस ColorOS 15 पर बेस्ड है। प्रोसेसिंग की बात की जाए तो इस मॉडल में भी OPPO Find X8 की तरह Mediatek Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है।
क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आया है OPPO Find X8 Pro
ओप्पो फाइंड X8 सीरीज का यह टॉप मॉडल क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आया है जिसमें 32MP IMX615 फ्रंट कैमरे के अलावा 50MP LYT808 OIS सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 50MP LYT600 टेलीफोटो लेंस और 50MP IMX 858 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है।
सिलिकॉन-कॉर्बन बैटरी से लैस है OPPO Find X8 Pro
बैटरी पैक की बात की जाए तो OPPO Find X8 Pro में 5,910mAh सिलिकॉन-कॉर्बन बैटरी दी गई है, यह बैटरी 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, वहीं इसमें 50W की AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है, साथ ही यह डिवाइस 10W की रिवर्स चार्जिंग तकनीक से भी लैस है, इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद भी इस डिवाइस का वजन महज 215 ग्राम है।
अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले फाइंड एक्स8 प्रो स्माटफोन को धूल, मिट्टी एवं पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69 की रेटिंग के साथ पेश किया गया है।
OPPO Find X8 Pro की कीमत और ऑफर
बता दे ओप्पो फाइंड X8 प्रो को 16GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लाया गया है, हालांकि इसकी 16GB रैम के साथ 12GB वर्चुअल रैम भी दी जा रही है, जो इसे 28GB रैम की ताकत प्रदान कर सकती है। कीमत की बात की जाए तो फाइंड X8 प्रो को 99,999 रुपए की प्राइस में लॉन्च किया गया है।
हालांकि इस फोन पर 10 प्रतिशत का इस्टेंट डिस्काउंट यानी 9,999 रुपये की छूट मिल रही है, जो कि फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने और AXIS Bank, SBI BankI, CICI Bank या HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर मिल रही है।