POCO F7 Ultra: पोको कंपनी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की योजना बना रही है, जानकारी के मुताबिक पोको का अगला स्मार्टफोन F7 अल्ट्रा (POCO F7 Ultra) होने वाला है।
हाल ही में FCC पर इसकी लिस्टिंग हुई है जिसमें इसके कुछ खास फीचर्स सामने आए हैं, वही माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के फीचर्स Redmi K80 Pro के जैसे होने वाले हैं। आईए लॉन्च से पहले POCO F7 Ultra के संभावित फीचर्स के बारे में बात करते हैं।
कैसा होगा POCO F7 Ultra
पोको का यह अपकमिंग स्मार्टफोन मॉडल नम्बर 24122RKC7G के साथ सपोर्ट किया गया, जहां इसके कुछ खास फीचर्स भी देखने को मिले। माना जा रहा है कि पोको F7 अल्ट्रा में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Bluetooth BR/EDR/LE, NFC और Wi-Fi 7 जैसे खास फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आने वाली 6.67 इंच की Full HD + 2K OLED डिस्प्ले दी जा सकती है जो 3200 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
हाई ब्राइटनेस होने की वजह से इसकी डिस्प्ले काफी ब्राइट होने वाली है, वहीं इसमें बैजल भी ना के बराबर ही देखने को मिलेंगे, साथ ही OLED डिस्प्ले होने की वजह से कंटेंट देखने में भी अलग ही अनुभव प्राप्त होगा।
Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आएगा POCO F7 Ultra
पोको के इस आगामी स्मार्टफोन को हाई परफॉर्मेंस स्मार्टफोन बताया जा रहा है, क्योंकि इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलने की बात कही जा रही है, यदि ऐसा होता है तो यह स्मार्टफोन वाकई पावरफुल होने वाला है, ऐसे में आप इसमें चाहे जितनी भी गेमिंग या मल्टी टास्किंग करें इसकी परफॉर्मेंस पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा।
एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड होगा POCO F7 Ultra
वही पोको F7 अल्ट्रा एंड्रॉयड 15 पर आधारित हो सकता है और शाओमी के HyperOS 2 इंटरफेस पर रन कर सकता है, वहीं इसमें 4 साल तक का एंड्राइड अपडेट भी देखने को मिल सकता है।
वही इस डिवाइस में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की बात कही जा रही है, इसके साथ ही इसे चार्ज करने के लिए 120W की चार्जिंग भी मिल सकती है, साथ ही F7 अल्ट्रा को वायरलेस चार्जिंग के फीचर से भी लैस किया जा सकता है।
तीन स्टोरेज कांबिनेशन में आएगा POCO F7 Ultra
पोको का अपकमिंग स्मार्टफोन F7 अल्ट्रा 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 512GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले तीन वेरिएंट में देखने को मिल सकता है, खैर कंपनी ने अभी F7 अल्ट्रा की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, तो ऐसे में इसके बेस वेरिएंट या टॉप वेरिएंट की कीमत कितनी हो सकती है, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
वही अभी तक पोको ने इसकी लॉन्च डेट भी नहीं बताई है लेकिन इसकी लॉन्च होने की उम्मीदे इसी महीने यानी दिसंबर 2024 की ही जताई जा रही हैं।